Chandigarh News: बच्चों को समर्पित बाल दिवस पर डे केयर और बच्चों के खास सेंटर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को विंटर एसेंशियल किट्स वितरित की। इस अवसर पर पंजाबी अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर अवीरा सिंह मैसन ने भी शिरकत की। बॉस बेबी क्लब के फाउंडर रजनीश वर्मा और डायरेक्टर डॉ रुचिका गोकलानी ने अभिनेत्री अवीरा सिंह के साथ मिलकर आस-पास के 30 जरूरतमंद बच्चों में यह किट्स वितरित करके अपनी पहली सालगिरह की खुशियां सांझा की। बच्चों के लिए इन विंटर एसेंशियल किट्स में कंबल, बिस्कुट, जूस और टॉफियां डाली गईं।
डॉ रुचिका गोकलानी ने बताया कि आज हमारे डे केयर और बच्चों के खास सेंटर को 1 वर्ष हो गया है और बाल दिवस होने के कारण हमने जरूरतमंद बच्चों के लिए कुछ अलग करने का सोचा। हमारा मानना है कि हर बच्चा खास होता है और हर बच्चे को एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है। हम अपने डे केयर में आने वाले सभी बच्चों की हर जरूरत का भी पूरा ख्याल रखते हैं।
रजनीश वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि हम युवा बच्चों के समग्र विकास हेतु गहन प्रतिबद्धता रखते हैं। हमने बच्चों को सही पोषण देने के लिए अपने डे केयर को एक नए दृष्टिकोण से कैफ़े के साथ शुरू किया था। यहां बच्चे अपने रचनात्मक वर्षों के दौरान सही पोषण के साथ विकसित हो सकते हैं। हमारे डे केयर और प्लेवे में 10 महीने से लेकर 10 साल तक के बच्चे आते हैं। हम अपनी पहली एनीवर्सरी पर कुछ अलग व अच्छा करना चाहते थे जिसके लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
अभिनेत्री अवीरा सिंह मैसन ने इस मौके पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस नेक व सामाजिक काम में हिस्सा लेने के लिए बॉस बेबी क्लब ने यहां आमंत्रित किया है। मैं इनके इस कार्य की सराहना करती हूं। हम सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करते हुए पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु काम करते रहना चाहिए। साथ ही मैं बॉस बेबी क्लब को पहली सालगिरह पर बधाई देती हूं।
PM Modi Schedule, (आज समाज, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…