Chandigarh News : ठंड में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियों दौरान बच्चों का जोश कायम,

0
82
Chandigarh News-Even in the cold, the enthusiasm of children remained intact during the preparations for Republic Day.
ठंड में भी बच्चों में गणतंत्र दिवस का जोश बरकरार।
  • प्रशासन की निगरानी में फाइनल राउंड में पहुंची रिहर्सल

(Chandigarh News) मेजर अली,डेराबस्सी : डेराबस्सी के सरकारी कॉलेज में गणतंत्र दिवस के हलकास्तरीय समारोह की तैयारियां व रिहर्सल अंतिम दौर में हैं। एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता की देखरेख में चल रही तैयारियाें में धुंध, ओस व ठंड के बाबजूद स्कूली बच्चों में गणतंत्र दिवस का जोश कायम है। कॉर्डिनेटर कम प्रिंसीपल प्रीतम दास और लेक्चरार मीना राजपूत की देखरेख में चल रही तैयारियाें को बारिकी से परखा जा रहा है।

स्कूली बच्चों के बीच डांस के दौरान तालमेल न बनने पर वह स्कूल इंचार्ज को बुलाकर सुधार के लिए सुस्त बच्चे को बदलने की सिफारिश तक कर रहे हैं। इस पर भी यदि स्कूली आइटम से तसल्ली नहीं होती, तो वह लहजा सख्त कर आइटम समारोह के एजेेंडे से बाहर करने का भी डर दिखाया जा रहा है।

स्कूली बच्चों की पीटी हो, स्काउट्स एंड गाइड्स और पंजाब पुलिस की परेड, नाटक या बच्चों का डांस, सब कुछ प्रशासनिक टीम की पारखी आंखों से फाइनल राउंड में पहुंच चुका है। प्रीतम व मीना ने बताया कि बच्चों के साथ पीटी एक्सरसाइज और डायलॉग तक उन्हें भी याद हो गए हैं। स्कूल टीमों के प्रभारी खुद पीटी के एक्शन करके बच्चों को पीटी याद करा रहे हैं, वहीं खुद डांस स्टेप्स करके उनकी मदद कर रहे हैं। मौके पर तहसीलदार बीरकरण सिंह, नायब तहसीलदार हरिंदरजीत पूनिया भी अपना अधिकाधिक समय देकर समारोह को चार चांद लगाने में मदद कर रहे हैं।

Chandigarh News : चंडीगढ़ में चंडीगढ़ प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘मतदाता शपथ’ दिलाई