Chandigarh News: आज दिन रविवार को श्री गीता मन्दिर सेक्टर 11 पंचकूला में मंदिर की स्थापना दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिर मे सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया । जिसमें आनंद दुबे और प्रादीप पाठक द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें कि सभी महिलाओं ने पाठ में भाग लिया। दूबे और पाठक द्वारा भजन भगवान श्रीराम जी के गाये गये जिसके बोल है।
आओ मेरे राम तरस रहे नैना ।
तरस रहे नैना तरस रहे नैना।।
राम जी से राम राम कहियो। कहियो हनुमान जी।
इसके बाद महिलाओं द्वारा संकीर्तन भी किया गया
पंडित संतोष पाण्डेय ने बाताया कि मंदिर में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कहा जाता है कि आज के दिन मां सरास्वती जी का अवतरण हुआ था। इसलिए भक्त ज्ञान पाने के लिए पूजा अर्चना करते है और इसलिए मां सरास्वती विद्या, संगीत, कला और ज्ञान की देवी कहा जाता है।
खासकर आज के दिन विद्याथियों को ज्ञान पाने के लिए पूजा अर्चना करनी चाहिए। मन्दिर के प्रधान देवेन्द्र धवन ने बताया कि श्री गीता मन्दिर सेक्टर 11पंचकूला,में चैरिटेबल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक मा. श्री रमाकांत जी के द्वारा उद्घाटन किया गय महिलाओं ने देवी को प्रसन्न करने के लिए आज मंदिर में भजन कीर्तन और नृत्य किया और उसके पश्चात सभी भक्तों के लिए मन्दिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मन्दिर के सभी पुजारी संतोष पाण्डेय, आनंद दूबे, हीरामनी रतूड़ी, आचार्य प्रादीप पाठक, सांवली मोहन के साथ देवेन्द्र धवन, अनिल, पुनीत, विमला देवी , प्रामिला, रविन्दर शर्मा आदि उपस्थित रहे।