Chandigarh News: पिंजौर स्थित बसोला गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्लस्टर के तहत आने वाले स्कूलों में प्रिंसिपल सिम्मी बंसल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे प्रवेश उत्सव अभियान के तहत विशेष अभियान के कारण अब सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ने लगी है।
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसोला प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक और मौलिक शिक्षा जिलाधिकारी संध्या छिकारा के निर्देशानुसार बटोला क्लस्टर में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या अनुपात बढ़ाने का एक अच्छा प्रयास किया गया है। खुद प्रिंसिपल सेमी बंसल ने भी कई गांव का दौरा कर घर-घर जाकर लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया क्योंकि अब सरकार की ओर से सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा वर्दी कॉपियां किताबें और खाना तक मुफ्त दिया जा रहा है। और सभी सरकारी स्कूलों में उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापक ही बच्चों को पढ़ाते हैं।
प्रिंसिपल सिम्मी बंसल की अध्यक्षता में उनके स्टाफ के सदस्य बसोला स्थित ईंट भट्टे पर प्रवेश उत्सव के तहत सर्वेक्षण करने गए जहां पर 15 बच्चों के लगभग दाखिले के फॉर्म भरे गए। प्रिंसिपल सिम्मी बंसल और अध्यापकों ने बच्चों और उनके माता-पिता को शिक्षा का महत्व बताया उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। सिम्मी बंसल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कहा कि आपके बच्चों का भविष्य जो अभी अंधकारमय है शिक्षा पाने के बाद प्रकाशमय में हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल आपके बच्चों का दाखिला ऑफलाइन हो जाएगा। इस मौके पर अध्यापक श्वेता गुप्ता, प्रवीण तोमर, तेजपाल, ममता मिड डे मील वर्कर बाला सिंह आदि अन्य लोग भी उपस्थित थे। प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने अभिभावकों को पूरा आश्वासन दिया कि आप बच्चों को विद्यालय भेजें उन्हें स्कूल के लिए बैग कॉपीया वे खुद वितरित करेंगी।
प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने बताया कि बसोला क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले गांव धमाला के घरों में जाकर बच्चों को निजी विद्यालयों की बजाय सरकारी विद्यालय में आने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा प्रिंसिपल सिम्मी बंसल के मार्गदर्शन में भी शिक्षकों की एक टीम जितेंद्र और अमित आदि ने गांव लोहगढ़, जटा माजरी, गरीडा , खेड़ा, वासुदेवपुरा में भी प्रवेश उत्सव के तहत घर-घर जाकर संख्या अनुपात बढ़ाने का अभियान चलाया।