Chandigarh News: हिमाचल कांगड़ा संस्कृति और कांगड़ी धाम का लुफ्त उठाया 

0
160
Chandigarh News,
Chandigarh News, चंडीगढ़ : चंडीगढ कांगड़ा  वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा  चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित आईएमए परिसर में अपना 20 वा वार्षिक समारोह मनाया गया समारोह का संचालन श्रीमती सुनिशा ने किया सब प्रथम महासचिव अनुज महाजन ने संगठन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तत् पश्चात वित्त सचिव  प्रदीप कुमार गुप्ता ने  संगठन के वार्षिक लेखे जोखे   की रिपोर्ट प्रस्तुत की  समारोह के देवभूमि हिमाचल प्रदेश की पर्यटन स्थल कांगड़ा की संस्कृति को बच्चों युवाओं और महिलाओं ने संगीत नृत्य नॉटी और कविता के रूप में प्रस्तुत करके  दर्शकों का मन को मोह लिया मंच पर उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वालों को अंत में संगठन द्वारा पुरस्कार भी दिया गया इसमें सारे संगठन के मेंबर उपस्थित थे इस अवसर पर संगठन द्वारा कांगड़ी धाम की व्यवस्था भी की गई थी कांगड़ी धाम को विशेष बनाने के लिए कांगड़ा  से बेटियों को बुलाया गया था विशेष रसोइयों द्वारा तैयार किया गया था जिसमें 12 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन पकाए गए जिनका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया  इसके साथ ही समारोह का समापन हुआ