Chandigarh News: राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के कर्मचारियों ने विशाल भंडारा का आयोजन किया

0
71
Chandigarh News

Chandigarh News: राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा औधोगिक क्षेत्र रामदारवार चण्डीगढ़ के सर्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल में भगवान भोले नाथ मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर सुबह हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता अजय गर्ग, लेखा अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, अनुभाग अधिकारी गुरप्रीत ढिल्लों, प्रधान तेजराम, संदीप,सुप्रवाइजर मेवा सिंह, कप्तान सिंह, सतीश मकरौली, जुगप्रीत, रामनिवास, पूर्व सुपरवाइजर सुरेश दूहन, राजबीर,रामफल,सुंदर, जयबीर, रामनिवास शमशेर फोरमैन, रविंदर, ओमवीर, दलपत सुप्रिडेंट मंगल मलिक , गुर्जन्ट सिंह, नविन मलिक, कर्मवीर शर्मा एस पी ए एवं सनातन धर्म कमेटी और गणमान्य समाजसेवी बन्दुओ के साथ राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के समस्त कर्मचारियों ने इस विशाल भंडारा में उपस्थिति दी जिसने रामदरवार इंडस्ट्रियल एरिया के लगभग तीन हजार कर्मचारियो को भंडारा प्रशाद वितरित किया