Chandigarh News: लिवासा हॉस्पिटल नवांशहर ने जिला शहीद भगत सिंह नगर में 24×7 उपलब्ध समर्पित और बहुविशेषज्ञ ट्रॉमा टीम के साथ उन्नत एवं समग्र आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ किया है। अत्यधिक दक्ष विशेषज्ञों की यह टीम गंभीर आपात स्थितियों के प्रबंधन में पूरी तरह सक्षम है और ट्रॉमा पीड़ितों को त्वरित एवं विशिष्ट उपचार प्रदान करती है।
लिवासा हॉस्पिटल नवांशहर की समर्पित ट्रॉमा टीम में निम्नलिखित विशेषज्ञ शामिल हैं:
• डॉ. गौरव राय शर्मा – सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरोसर्जरी
• डॉ. शिव दास सिद्धू – कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक्स
• डॉ. राकेश कौंडल – सीनियर कंसल्टेंट, प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी
• डॉ. अमित संधू – कंसल्टेंट, यूरोलॉजी
• डॉ. रिशु बवेजा – कंसल्टेंट, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी
• डॉ. समीर शर्मा – सीनियर कंसल्टेंट, एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर
• डॉ. अनिंदरदीप वांडर – कंसल्टेंट, एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर
उन्नत आपातकालीन विभाग और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रॉमा सेंटर के साथ, लिवासा हॉस्पिटल सिर की चोट, फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी की चोट, जलन, पेट की चोट और मल्टी-ऑर्गन ट्रॉमा जैसी जटिल स्थितियों का दक्षता और सटीकता के साथ प्रबंधन करने में सक्षम है। न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी और क्रिटिकल केयर के बीच सुचारु समन्वय यह सुनिश्चित करता है कि मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता मिलने के साथ उन्हें बेहतर उपचार परिणाम मिलें।
डॉ. पवन कुमार, निदेशक एवं सीईओ, लिवासा हॉस्पिटल्स, ने कहा, “लिवासा हॉस्पिटल्स में हम आपातकालीन और ट्रॉमा देखभाल के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी 24×7 समग्र ट्रॉमा टीम को विशेष रूप से इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि वह गंभीर परिस्थितियों में तुरंत और विशिष्ट चिकित्सा सहायता प्रदान कर सके, जिससे मरीजों को सर्वोत्तम संभव परिणाम मिलें। जब हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है, हम विश्वस्तरीय आपातकालीन सेवाएँ देने वाले एक भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बनने का प्रयास करते हैं।”
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.