Chandigarh News: एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 10वीं जीटीए कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 8-9 फरवरी को चंडीगढ़ में

0
53
Chandigarh News
Chandigarh News: एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 10वां जीटीए कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 56, चंडीगढ़ में 6वीं डैन ब्लैक बैल्ट मास्टर शिव राज घर्ति व तीसरी डैन ब्लैक बैल्ट कविता राय नेतृत्व में 8 और 9 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के 3 से 25 आयुवर्ग के बच्चे व खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर्स मास्टर शिव राज घर्ति व कविता राय घर्ति ने बताया कि यह चैंपियनशिप 4 श्रेणियों में आयोजित की जाएगी जिसमें क्योरूगी, पूमसे, गियोकप्पा (ब्रेकिंग), स्पीड किकींग शामिल है। इसके अलावा चैंपियनशिप के अंतर्गत टैग टीम की अद्भूत प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। जिसमे विजेता प्रतिभागी को 21000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में ट्राइसिटी से 800 से अधिक प्रतिभागी, देश के10 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिभागी तथा ट्राइसिटी के 43 स्कूल और अन्य राज्यों के 28 स्कूल हिस्सा लेंगे।
मास्टर शिव राज घर्ति ने बताया कि एकेडमी ने वर्ष 2013 में जीटीए चैंपियनशिप की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य भारतभर के विभिन्न पृष्ठभूमियों के ताइक्वांडो खिलाडियों को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे ताइक्वांडो के विविध कौशल का प्रदर्शन कर सकें, और साथ ही उनके अंदर प्रेरणा और गर्व का अनुभव हो सके। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ताइक्वांडो के ऐतिहासिक महत्व को बढ़ावा देना है।