Chandigarh News: रॉपर्टी कारोबारियों व निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर विदेश भाग चुके जीबीपी ग्रुप के खिलाफ ईडी ने एक्शन लेते हुए जीरकपुर स्थित 305 करोड़ रूपये की जमीन अपने कब्जे में ले ली है। ईडी द्वारा जिन दो प्रोजेक्टों को अपने कब्जे में लिया वह दोनों प्रोजेक्ट पीआर 7 रोड पर पड़ते एथन्ज 1 और 2 को कब्जे में लिया है।
जिससे निवेशकों को फायदा मिल सकता है। ईडी को जीबीपी ग्रुप के डायरकेटरों व अन्य साथियों द्वारा लोगों का पैसे इन्वेस्ट करवाकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई थी और उस पैसे का इस्तेमाल मनी लॉन्डरिंग व अपने निजी फायदे में इस्तेमाल किए गए पाए है। जिसके चलते ईडी द्वारा यह कार्रवाई करते हुए दोनों प्रोजेक्टस के बाहर विभाग्य बड़े बड़े बोर्ड लगा दिए है। बता दें के जीबीपी ग्रुप में 4500 सो से ज्यादा निवेशकों का पैसा लगा हुआ है।
जो एक तरह से डूब चूका था और निवेशकों द्वारा अपनी मिहनत की कमाई को बचाने के लिए अदालती स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन अब ईडी की कार्रवाई के चलते निवेशकों को इंसाफ मिलने की उमीद बढ़ गई है। ईडी की इस कार्रवाई के लिए लोगों द्वारा एजेंसी व सरकार का धन्यवाद किया जा रहा है।