Chandigarh News: पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा के बीते कल सेक्टर 34 ग्राउंड में पंजाबी गायक करन औजला के कार्यक्रम के कारण आधा चंडीगढ़ शहर ट्रैफिक जाम की वजह से प्रभावित हुआ और आस पास के सेक्टर वासियों को लगभग पूरा दिन भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा और लोग पूरा दिन अपने घरों में कैद रहे और इस वजह से नागरिकों में भारी रोष है।

इसी तरह चंडीगढ़ के सेक्टर 34 ग्राउंड में 14 दिसम्बर को

मशहूर पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ का इस से भी बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है और उसके बाद 21 दिसंबर को गायक ए पी ढिल्लो का कार्यक्रम हो रहा है। इन कार्यक्रमों में हजारों की तादाद में दर्शक और प्रशंसक आएंगे जिनके साथ बड़ी संख्या में गाड़ियां होंगी। सेक्टर 34 बिल्कुल शहर के बीच का सेक्टर है और दिल्ली हरियाणा पंजाब से आने वाले बहुत भारी ट्रैफिक भी सेक्टर 34 के पास वाली सड़क से गुजरती हैं और सेक्टर 32 हॉस्पिटल भी इसी सड़क पर है। देखा गया है के जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम सेक्टर 34 ग्राउंड में होता है कई घंटों के लिए आस पास की सारी सड़कें बंद हो जाती है और ट्रैफिक एकदम स्थिर हो जाता हैं जिससे लोगों को भरी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसी सड़क से बहुत सारी एम्बुलेंस गंभीर मरीजों को लेकर पंजाब हरियाणा से पी जी आई और सेक्टर 32 के अस्पताल भी जाती है और उनको भी इस रस्ते पर जाने से भरी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
अब 14 व 21 दिसंबर के कार्यक्रर्मों में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए लगता है के लगभग सारा दिन आस पास की सड़कें बंद रहेंगी, इन सेक्टरों के आस पास रहने वाले सभी नागरिकों को फिर से भारी दिक्कत का सामना करना होगा, भगवान न करे किसी को कोई मेडिकल इमर्जेंसी हो गई तो केवल भगवान का सहारा है।
सूद ने कहा के अगर शहर वासी कोई धरना प्रदर्शन की प्रशासन से अनुमति लेने जाते हैं तो पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था के जाम होने की वजह बता कर अनुमति नहीं देती, अब ऐसे कार्यकर्म जो के चैरिटेबल न होकर केवल कमर्शियल हैं ऐसे कार्यक्रमों की धडा धड़ अनुमति दी जा रही है।
सूद ने कहा हमे ऐसे गायकी कार्यक्रमों से कोई आपत्ति नहीं है केवल यही मांग है के प्रशासन को चाहिए के इन कार्यक्रमो को सेक्टर 34 से रद्द किया जाए और सेक्टर 25 की ग्राउंड या शहर के बाहर किसी उचित जगह पर ही कार्यक्रम की परमिशन दी जाए जिस से चंडीगढ़ के नागरिकों को परेशानी से बचाया जा सके। ज्ञात रहे के चंडीगढ़ प्रशासन की नीति है के बड़े कार्यक्रम तथा रैलियों की सिर्फ सेक्टर 25 ग्राउंड में अनुमति है और बाकी शहर में मनाही है।