Chandigarh News: चंडीगढ़  आज समाज चंडीगढ़ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तलें यूटी कर्मचारियों ने चौथे चरण के आंदोलन मे विशाल रैली का आयोजन क्रिकेट स्टेडियम के सामने सेक्टर 23 में किया। और प्रशासन और एमसी के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।नेताओं ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशाशन और एमसी कर्मचारियों की मांगों की अंदेखी  कर रहा है  इस कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजज अश्वनी कुमार, चेयरमैन सुरमुख सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी कमल कुमार,सतविंदर् नारद जसबीर सिंह कुलदीप सिंह, रविंदर बिन्दु याद राम ,अशोक कुमार और गुरमीत  सिंह ने बताया के प्रशासन और एमसी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा इस लिए कर्मचारियों को बार बार आंदोलन करने पड़ रहे हैं। पर मांगो को पुरा नही किया जा रहा। अश्वनी कुमार ने प्रशाशन से मांग की कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
प्रशाशन ओर एमसी के विभागों में सैकड़ों आऊट सोर्स वर्कर्स काम कर रहे हैं उनका शोषण रोकने के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए पैसे मांगने वाले ठेकेदारो पर कारवाही की जाए,और उनको समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए , वेतन का भुगतान  समय पर किया जाये,15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाया जाए,डेली वेज कर्मचारियों को छठे और सातवें वेतन आयोग का लाभ जल्द दिया जाए, खली पदों को जल्द भरा जाए, दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को प्रशाशन द्वारा बनाई पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए, पांच फीसदी सीलिंग खात्म कर मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए, इंजीनियरिंग विभाग में काम कर रहे माली और पिऊन की प्रमोशन की जाए, कर्मचारियो को साबुन और तेल का भुगतान किया जाए, केन्द्र की तरज पर यूटी कर्मचारियो को कैशलेस मेडिकल लाभ दिया जाए,मिड डे मील वर्कर्स का वेतन बढ़ाया जाए।