Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज मनीमाजरा की मोटर मार्केट में वहां के दुकानदारों और मैकेनिकों को समस्या को सुनने के लिए वहां पर पुलिस ने एक पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया। लगाया। जिसमें नोर्थ ईस्ट डिवीजन के डीएसपी विजय सिंह और मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल और समावेश टीम के इंचार्ज एएसआई सुमन कुमार ने सभी की समस्या सुनी।
मनीमाजरा एससीएफ कमर्शियल एसोसिएशन के प्रधान शिव कुमार शंकर, चेयरमैन मनजीत सिंह, मोटर मार्केट के प्रधान सुरेश गुप्ता मैकेनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बघेल सिंह आदि की समस्या को पुलिस अधिकारियों ने सुना है। जिसमें मोटर मार्केट की काफी सड़कों पर लगने वाली जाम की स्थिति पर हटाने के लिए आग्रह किया।
वहीं बेघल सिंह ने मोटर मार्केट में गाडियों की ड्राई क्लीन करके साफ सूथरा करने वाले एक विशेष समुदाय के लोगों की वेरिफिकेशन करने का मुद्दा उठाया। बघेल सिंह ने कहा कि सेक्टर-26 बापूधाम और मौली जागरां से आने वाले इस समुदाय के लोगों बाहर से आने वाले लोगों के जबरदस्त करके ज्यादा पैसे लेते है और दिन-ब-दिन इन की गनती बढ़ती जा रही है। यह लोगों हर बात पर झगड़ा करते है।
ऐसे लोगों की वेरिफिकेशन करके पुलिस के पास इन रिकार्ड होना जरूरी है। हालांकि इनका रिकार्ड मोटर मार्केट के प्रधान पर होना चाहिए ताकि किसी भी मोटर मार्केट में आने वाले कस्टमर के साथ कोई जाति होने पर इनकी पहचान करके उनको इंसाफ दिलवाया जाए।
वहीं पुलिस ने मोटर मार्केट में काम करने वाले हर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड से अपनी वेरिफिकेशन करवाने के आदेश भी जारी किए है। वहीं थाना प्रभारी का कहना कि अगले सप्ताह मोटर मार्केट में एक बड़ी मीटिंग करके वहां से सभी लोगों से चर्चा की जाएगी।