Chandigarh News: डॉ. तनुजा को राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड से किया सम्मानित

0
48
Chandigarh News
Chandigarh News: भगवती वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा की ओर से अध्यक्ष डॉ. अदित सिंह वर्मा (एडवोकेट) की अध्यक्षता में मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड 2024 व नेशनल एजुकेशन समिट 3.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी प्रॉसीक्यूशन डिपार्टमेंट करनाल के दीप चौहान ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. आर.एस. घुम्मन, डॉ. देवेंद्र अरोड़ा बी गाबा, सुरेश कुमारी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से जबकि जालंधर की डॉ. तनुजा तनु को उनकी सामाजिक उपलब्धियों व साहित्यक योगदान के लिए नवाजा गया। वहीं प्रिंसिपल डॉ. सुमन बाला डडवाल को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
इनके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता, लखनऊ, चंडीगढ़ व हरियाणा सहित देश भर से आई लगभग 200 से अधिक समाज सुधारक, राजनीतिक, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों आदि महान विभूतियों को राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड प्रदान किए गए। मंच संचालन गगन दीप सिंह व पूजा ने किया।
इस मौके पर डॉ. नागेंद्र कुमार शर्मा, रोहताश वर्मा, डॉक्टर जितेंद्र जांगड़ा, डॉ. शैली भिस्ती, डॉ. हर्ष वर्दन, ममता सूद, रेनू, प्रीति वर्मा, संगीता वर्मा, गिरीश चावला ट्रेजरी, सागर रत्न, ममता जैन, श्रीकांत बंसल मौजूद रहे।