Chandigarh News: वीरभूमि बहीन के डा० शिवसिंह रावत पूर्व अधीक्षण अभियंता सिंचाईविभाग हरियाणा को नवज्योति इन्डिया फ़ाउंडेशन ने सतत पर्यावरण प्रथाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों में योगदान देने के लिए ग्रीन वॉइस अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड मुख्य अतिथि डॉ. राज भूषण चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री (जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, आरडी और जीआर विभाग) और विशिष्ट अतिथि श्री तेजपाल तंवर, विधायक सोहना, पुदुचेरी की पूर्व लेफ़्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी जी, श्री आनंद शेखर, अतिरिक्त मिशन निदेशक, नीति आयोग ने अपने कर कमलों से दिया।
कार्यक्रम में जल संरक्षण पर काम कर रही नवज्योति इंडिया फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर जल और टिकाऊ प्रथाओं में असाधारण काम करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया।
ग़ौरतलब है कि डा० शिवसिंह रावत जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, फलदार पौधारोपण, शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य सुधार, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर पलवल, गुड़गाँव, मेवात एवं फरीदाबाद ज़िलों में कई संस्थाओं ख़ासकर केबीसी संस्था पलवल के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में कई वर्षों से सक्रिय हैं। डा० रावत यमुना बचाओ अभियान के संयोजक हैं और उन्होंने पिछले साल यमुना बचाओ यात्रा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान के लिए सात दिन यमुना के साथ पैदल यात्रा की थी।