(Chandigarh News) चंडीगढ़,आज समाज : सैक्टर 13 के मनीमाजरा गुरु रविदास गुरूद्वारे में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती बडी़ धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ पुलिस डी एस पी एस. पी. एस सौंधी, विशेष अतिथि ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. एस. परवाना व शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुरजीत सिंह राजा जी व राजबीर सिंह भारतीय रि. सुपरिंटेंडेंट ऑफिस ओफ एडवोकेट जनरल हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़, व लखविंदर सिंह , बलजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, जगतार सिंह, जगवीर सिंह अन्य रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को पुष्प अर्पित करके एंव मालार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री परवाना जी ने कहा कि हमें बाबा साहेब की नितियों को अपने जीवन में अपनानी चाहिए। उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल हमें समाज को विशेष रूप से दबे कुचले समाज के लिए काम करना चाहिए। हमें बच्चों को शिक्षित करना चाहिए खासकर लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा दिलवानी चाहिए।
समाज में भाईचारा कायम रहे, हम सब हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के सभी लोगों को समाज का तथा देश निर्माण का कार्य करना चाहिए। क्योंकि डा. भीमराव अम्बेडकर जी ने सविंधान में सब को बराबर का हक दिया है और सभी धर्मों के लोगों को साथ मिलकर काम करना सुनिश्चित किया है। श्री एस. एस. परवाना जी आगे कहा हम सब को मिलकर अम्बेडकर साहब के सपनों को साकार करना है।
Chandigarh News : पीएनबी का 131वां स्थापना दिवस मनाया