Chandigarh News: डॉ बेनू राव प्रेसिडेंट इनर व्हील क्लब ऑफ पंचकुला सेंट्रल के द्वारा 13th April को सुनहरिया नमक कार्यक्रम का आयोजन 

0
62
Chandigarh News

Chandigarh News:  डॉ बेनू राव ने कहा हमरा सपना है कि हमरा कल सुनहरा हो और आने वाली पीढ़िया  एक स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण में जीवन व्यतीत करे उन्होंने विशेष रूप से पॉलीथीन और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए लोगों को एक जुट होने को कहा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को ये संदेश दिया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा,श्रीमती रेखा शर्मा मेंबर राज्य सभा , श्रीमति शक्ति रानी शर्मा MLA kalka, श्रीमती बातों कटारिया और, दिलराज कौर रही
डॉ बेनू राव के कहा कि सब्जी मंडियों में सब से ज्यादा पॉलीथीन का प्रयोग होता है अगर महिलाएं थान ले और सब्जी, फल और राशन आदि विक्रेताओं को भी जागरूक करे तो ये सम्भव हो सकता है
डॉ बेनू राव के क्लब ने हर महिला को एक एक जुट का थैला और स्टील के पानी की बोतल दी गई
कार्यक्रम की खास बात ये थी के पूरे कार्यक्रम में प्लास्टिक और पालीथीन का प्रयोग नहीं किया गया यह तक के पानी भी कांच के ग्लास में दिया गया ताकि महिलाओं को ये संदेश दिया जाए कि बिना प्लास्टिक और पालीथीन के भी काम हो सकता है
  इस कार्यक्रम में  250 महिलाओं ने भाग लिया इनर व्हील क्लब पंचकुला सेंट्रल ने पगड़ी बांध कर नारी शक्ति का सम्मान किया
बैसाखी का त्योहार  जो कि नई उम्मीदें और नई फ़सल के आने के लिए मनाया जाता है   13 अप्रैल को ढोल दमके के साथ पूर्ण रूप से भारतीय संस्कृति के साथ मनाया गया
वाइस प्रेसीजेंट प्रिया सिंह, सेकेट्री सुमन मोंगा,iso प्रीति चौधरी, एडिटर सुशील खन्ना, executive member वंदना जैन,रीति मल्होत्रा, मानी गोस्वामी और कमलप्रीत ने सभी महिलाओं का स्वागत किया