Chandigarh News: पिंजौर में डोर-टू-डोर गार्बेज उठाने वाले कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से उनकी सैलरी नहीं मिली है, जिससे उनका जीवन यापन मुश्किल हो गया है। नगर परिषद के ठेकेदारों द्वारा वेतन न दिए जाने के कारण ये कर्मचारी आर्थिक संकट झेल रहे हैं। गार्बेज उठाने वाले कर्मचारी नगर परिषद और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए और उन्हें सीधा नगर परिषद के तहत नियुक्त किया जाए।
कर्मचारियों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत करके नगर की सफाई सुनिश्चित करते हैं, लेकिन समय पर सैलरी न मिलने से उनके परिवार को भूखमरी की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कई कर्मचारियों ने बताया कि वे बच्चों की पढ़ाई और परिवार की दवाइयों जैसी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे हड़ताल करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे ठेकेदारों पर कार्रवाई करें और जल्द से जल्द बकाया सैलरी जारी करें। वहीं, नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।