Chandigarh News: एनओसी के इंतजार में कुत्तों का अस्पताल, दूसरी तरफ कुत्तों का आतंक जारी

0
44
Chandigarh News
Chandigarh News: शहर में कुत्तों का आतंक जारी है और बच्चे कुत्तों की दहशत के चलते घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। बलटाना क्षेत्र में पड़ती एकता विहार सोसायटी में एक लावारिश कुत्ते ने एक 10 वर्षीय बच्ची को काट लिया है। इससे पहले के कुत्ता बच्ची को ज्यादा नोचता आसपास खड़े ने बच्ची को बचा लिया। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को नजदीकी निजी क्लीनिक में भर्ती करवा कर इलाज करवाया और इंजेक्शन लगवाया। बताया जा रहा है के कुत्ते ने बच्ची के कूल्हे पर काटा है। डाक्टरों के अनुसार ज़ख्म ज्यादा गहरा नही है।
लेकिन यदि मौके पर लोग ना होते तो हादसा बड़ा हो सकता था। इस दौरान बात करते हुए घायल कामया के पिता गुलशन जोकि ऑटो चलाते हैं ने बताया की करीब एक महीने पहले उसकी छोटी बेटी को भी कुत्ते ने काट लिया था। गुलशन ने बताया की उनकी सोसायटी के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत नगर परिषद अधिकारियों को भी दी है। इस दौरान बात करते हुए लोगों ने बताया की करीब दो महीने पहले भी कुत्तों के एक झुंड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। जिसकी मोटरसाइकल से गिरने के कारण बाजु टूट गई थी। लोगों ने बताया कि इस से पहले भी उनकी इलाके में कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन नगर परिषद द्वारा इसका कोई स्थाई हल नही किया जा रहा है।

एनओसी के इंतजार में कुत्तों का अस्पताल, दूसरी तरफ कुत्तों का आतंक जारी

शहर में बढ़ रही लावारिश कुत्तों आबादी व उनके कहर को लेकर स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। क्योंकि सरकारी आंकड़ों की बात करें तो ढकोली अस्पताल में रोजाना 4 से 5 केस डॉग बाइट के सामने आते हैं। हलांकि नगर परिषद द्वारा 2018 में कुत्तों की स्ट्रलाइजेशन के लिए एक अस्पताल बनाया था। जो काफी देर बंद रहा। लेकिन कुछ महीने पहले कावा नामक एक संस्था ने उसे चलाने की कोशिश की थी, लेकिन केंद्र से एनओसी ना मिलने के कारण अस्पताल अभी बंद पड़ा है। हलांकि अस्पताल के शुरू होने के कारण लोगों में खुशी थी के शायद उनको कुत्तों के आतंक से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन उनको अभी राहत मिलती दिखाई नही दे रहा है।
कावा संस्था ने डॉग पॉन्ड को चलाने की जिम्मेदारी ली है और उन्होंने एनओसी के लिए अप्लाई कर रखा है जैसे ही एनओसी आएगी उसके तत्पश्चात डॉग पॉन्ड को शुरू कर दिया जाएगा।