Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की बैठक का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में पहली मीटिंग की पेंडिंग शिकायतों व नई शिकायतों को शामिल किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष महोदय शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका निपटान करेंगे। इस बैठक में शिकायतकर्ता, अधिकारीगण, गणमान्यजन हिस्सा लेंगे।