Chandigarh News: जनऔषधि दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

0
48
Chandigarh News

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 मार्च को नागरिक अस्पताल में जनऔषधि दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगी। कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में सुबह 11ः30 बजे आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा हर साल 7 मार्च को जनऔषधि दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2015 में जनऔषधि योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत सरकार ने जनऔषधि केंद्रों की स्थापना की है, जहां से लोग सस्ती दवाएं खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय देश में 15,000 जन औषधि केंद्र कार्यरत हैं। जो सभी 36 राज्यों एवं केंद्र-शासित क्षेत्रों में मौजूद हैं। ब्रांडेड दवाइयों से 80 प्रतिशत तक सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर कुल 2,047 दवाइयां एवं 300 सर्जिकल और अन्य उत्पाद मौजूद हैं। सभी उत्पाद 100 प्रतिशत एनएबीएल लैब द्वारा जांचें हुए हैं। जन औषधि केंद्र संचालन से स्वरोजगार पैदा हुआ है।

उन्होंने बताया कि जनऔषधि योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं। अपने आसपास के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करें। जनऔषधि केंद्रों का समर्थन करें और उन्हें बढ़ावा दें।