Chandigarh News: जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने आज 68वें राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सतलुज स्कूल सैक्टर 4 में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार और जीत खेल का हिस्सा है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में विजेता हरियाणा की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृट कार्य कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा की बेटियां राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं। उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडी बधाई के पात्र हैं।

हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, जो खिलाडी इस प्रतियोगिता में सफल नही हो पाए, वो आने वाली अगली प्रतियोगिता में और मेहनत करके सफलता को अवश्य प्राप्त करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने अंडर-17 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चंडीगढ की टीम को द्वितिय स्थान, आंध्र प्रदेश की टीम को तृतीय और राजस्थान की टीम को चैथा स्थान प्राप्त करने पर मौमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होने विजेता हरियाणा की टीम की नैंसी व उनके कोच को विशेष सम्मान से नवाजा।

उन्होने कहा कि जिला पंचकूला को 68वें राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका प्राप्त हुआ है। इस जिम्मेदारी को सभी ने एक टीम के रूप में कार्य करके बखूबी पूरा कर ख्ेाल का आयोजन बेहतरीन किया है। उन्होंने बताया कि इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों व बोर्ड संस्थानों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। मैचों का आयोजन पांच अलग-अलग खेल मैदानों में किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, उडी़सा, चंडीगढ़, छतीसगढ़, सीबीएसई वेल्फेयर स्पोट्स ऑग्रेनाजेशन, आईसीएसई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, आईपीएससी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, केवीएस, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया के आब्र्जवर आफिसर अकिल अब्बास, सतलुज पब्लिक स्कूल के निदेशक कृत सारिया, बीओ अनुप सिंह, जोगिंद्र सिंह, रमेश कुमार, शालिनी कपूर, एईईओ दयानंद, वाईस प्रिंसीपल मोरनी सुभाष शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।