Chandigarh News: डायरेक्टर सुरजीत ढिल्लो ने चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पदभार को बताया गांवों की एकता की जीत

0
73
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में आज एक ऐतिहासिक दिन पर सुरजीत ढिल्लो, जो बैंक के डायरेक्टर हैं, ने सतिंदर सिद्धू के चेयरमैन और सुखविंदर सिंह काला के वाइस चेयरमैन बनने पर इसे चंडीगढ़ के गांवों की एकता और आपसी भाईचारे की बड़ी जीत बताया।

सुरजीत ढिल्लो ने कहा, “यह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं है, बल्कि यह हमारे ग्रामीण समुदायों की साझी भावना और एकता का प्रतीक है। यह एक उदाहरण है कि जब गांव एकजुट होते हैं, तो बड़ी से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।”

इस अवसर पर बैंक के अन्य सदस्य, पदाधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सतिंदर सिद्धू और सुखविंदर सिंह काला को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।