Chandigarh News: कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने राष्ट्रीय लीगल टीम का गठन करते हुए 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जिसमें दीपांशु बंसल एडवोकेट को एहम जिम्मेवारी देते हुए सदस्य नियुक्त किया है।
दीपांशु बंसल एडवोकेट पिछले काफी समय से एनएसयूआई के बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी में एहम भूमिका निभा रहे है।इसके साथ साथ एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर के साथ अन्य पदों पर भी अपनी सेवा दे चुके है।
दीपांशु फिलहाल पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और जिला अदालत पंचकुला में प्रैक्टिस कर रहे है।समय समय पर छात्र हित समेत जनहित के मुद्दों को उठाकर हल करवाने का भी काम करते है।दीपांशु के पिता विजय बंसल एडवोकेट भी जनहित याचिका कर्ता होने के साथ साथ इलाके के एक बड़े कांग्रेसी नेता है।
दीपांशु बंसल एडवोकेट ने अपनी इस नियुक्ति पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का आभार जताया है।इसके साथ ही उन्होंने सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का भी आभार प्रकट किया है। दीपांशु बंसल ने इस नियुक्ति पर कहा कि राष्ट्रीय लीगल टीम का उद्देश्य न्याय के लिए लड़ना और छात्र अधिकारों को कायम रखना रहेगा।
एनएसयूआई की राष्ट्रीय लीगल टीम का रोडमैप राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में स्पष्ट है कि सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करना, छात्र अधिकारों की रक्षा करना और हर कानूनी रास्ते से न्याय की मांग करना। इसके साथ ही कहा कि आगे बढ़ते हुए, हम छात्रों के लिए कानूनी समर्थन को मजबूत करने और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए सभी हितधारकों के साथ सहयोग करेंगे।
दीपांशु बंसल ने कहा कि पूरे देशभर में एनएसयूआई निरंतर सड़क से लेकर संसद तक छात्रहितों की लड़ाई लड़ रही है।ऐसे में पूरे देशभर में भाजपा की कुशासन वाली सरकार निरंतर छात्रों पत्र अत्याचार कर रही है और ऐसी स्थिति में एनएसयूआई की राष्ट्रीय लीगल टीम छात्रहितों को सुरक्षित करने के लिए कानूनी रूप से पूर्ण सहयोग देकर एहम भूमिका निभाएगी।
कांग्रेस पार्टी में मिली इस एहम नियुक्ति से इलालवासियो में काफी खुशी की लहर है। दीपांशु बंसल को राष्ट्रीय स्तर पर एक अन्य जिम्मेवारी मिलने पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी हजारों लोग निरंतर बधाई दे रहे है।