Chandigarh News: मोहाली के गांव कुंभडा में हुए दमन हत्याकांड में घायल दिलप्रीत की गुरुवार को पीजीआई में माैत हो गई थी। शुक्रवार को उसका शव गांव लाया गया। इससे पहले गांव के लोग वाल्मीकि मंदिर में बैठ गए हैं। वहीं पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया है। माैके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
हमलावरों ने दिलप्रीत की आंख में चाकू मार दिया था। दिलप्रीत का मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसकी मंगलवार रात तबीयत खराब होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया था। वीरवार देर शाम उसकी पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दिलप्रीत की मौत के बाद पुलिस ने गांव कुंभडा में फोर्स बढ़ा दी है। पुलिस ने सभी आलाधिकारी मौके पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि कुंभडा में काफी प्रवासी रहते हैं जिस कारण वहां हालात खराब होने की आशंका है। इसके चलते पुलिस फोर्स बढ़ा दी है। पूरे गांव के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इससे पहले भी गांव कुंभड़ा के लोग दमन की हत्या को लेकर विरोध जता चुके हैं। लोगों ने दो दिन एयरपोर्ट रोड पर धरना दिया था।