Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चण्डीगढ़ महा शिवरात्रि का पावन महोत्सव देश के विभिन्न शिवालय में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं  भीड़ उमड़ी।
इसी कड़ी में मनीमाजरा स्थित, शानि मंदिर, हाउसिंग बोर्ड पर श्रद्धालु की तरफ से दूध एवं फल का अटूट लंगर बरताया गया। समाज सेवी विजय अरोड़ा ने बताया कि यह लंगर सेवा सुबह से  लेकर देर शाम तक चली ।
इस मौके पर देशराज, रिंकू पंडित, विजय अरोड़ा, अक्षर पाल, रॉकी पंडित, नितिन ठाकुर के अलावा अन्य समाज  सेवियों ने श्रद्धालुओं की सेवा की।