Chandigarh News : करोड़ों रुपए सालाना का बजट होने के बावजूद पिछले चार महीनों से डंपिंग ग्राउंड की टूटी पड़ी है  दीवार 

0
92
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर | बिशनपुरा गांव में पड़ते बड़े डंपिंग ग्राउंड की हालत इतना ज्यादा खस्ता है के कूड़ा इधर उधर फैला हुआ है, क्योंकि डंपिंग ग्राउंड कि दीवार पिछले चार महीनों से टूटी पड़ी है। फैले हुए कूड़े में मवेशी इस तरह घूम रहे हैं जैसे वह कूड़ा बीन रहे हों। दूसरी और डंपिंग ग्राउंड के पीछे वाली तरफ पहले जो टीन की चादरें लगाकर दीवार बनाई गई थी वह पिछले साल बरसात के दिनों में बह गई थी, जिसके चलते अब कूड़ा सुखना चौ में बह रहा है जो के सरासर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है। जिसकी और नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पंजाब की सबसे अमीर नगर कौंसिल जिसके पास पैसे की कोई कमी नहीं है और ज्यादातर पैसा मशीनरी पर तो लगाया जा रहा है लेकिन डंपिंग ग्राउंड की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते सुखना चौ के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है।
आज से तीन हफ्ते पहले इस डंपिंग ग्राउंड की दीवार के संबंध में कुछ अखबारों में खबरें प्रकाशित हुई थी उसे समय अधिकारियों ने कहा था कि इस दीवार का एक-दो दिन में काम शुरू करवा दिया जाएगा लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया गया यहां पर यह प्रश्न उठता है के क्या अधिकारी सिर्फ दफ्तर में बैठकर चाय की चुस्की लेने के लिए ही आते हैं? क्या शहर की साफ सफाई तथा अन्य समस्याओं की ओर ध्यान देना उनकी कोई ड्यूटी नहीं है? क्या सुखना चौ में बह रहे इस कूड़े की तरफ प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है ?