Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन बागवानी के कार्यकारी अभियंता के आश्वाशन के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं पुतला फूंका

0
63
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बागवानी विभाग के आउटसोर्स वर्कर्स द्वारा ठेकेदार विरूद्ध वेतन का भुगतान न होने के कारण बागवानी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया और ठेकेदार का पुतला फूंका गया।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्विनी कुमार ने वर्कर्स को संबोधन करते हुए बताया कि वेतन के भुगतान को लेकर कई बार कार्य कारी अभियंता प्रल्हाद सिंह बागवानी विभाग को कर्मचारी नेता मिले पर ठेकेदार ने आश्वाशन के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया इस कारण वर्कर्स में रोष था। और इस लिए वर्कर्स द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया और ठेकेदार का पुतला फूंका गया।

अश्विनी कुमार ने बताया कि पुतला फूंकने के बाद वर्कर्स के वेतन का भुगतान ठेकेदार द्वारा कर दिया गया। वर्कर्स को बागवानी वर्कर्स यूनियन के प्रधान छांगा सिंह, महासचिव कमल कुमार और हमीद ने संबोधन कर ठेकेदार को अपील की वर्कर्स के वेतन का भुगतान 7 तारीख तक कर दे ता जो वर्कर्स को कोई परेशानी न है।