(Chandigarh News) डेराबस्सी। सरकारी काूलेज, डेराबस्सी के विद्यार्थियों ने इंटर कॉलेज महोत्सव ‘हुनर 2025’ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार समेत ‘ओवरऑल ट्रॉफी’ जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एवं बिजनेस स्टडीज फेज 3 मोहाली में आयोजित अंतर-कॉलेजिएट महोत्सव ‘हुनर 2025’ में गवर्नमेंट कॉलेज डेराबस्सी के विद्यार्थियों ने साहित्य, ललित कला, लोक कला, आईटी प्रबंधन व अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जिनमें से मेहंदी, स्पॉट पेंटिंग, एड-मैड शो और मिमिक्री में प्रथम स्थान तथा रंगोली और वीडियो मेकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय डेराबस्सी ने प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर ‘ओवरऑल ट्रॉफी’ भी जीती। प्रिंसिपल श्रीमती गीतांजलि कालरा ने विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रोफेसर आमी भल्ला, प्रोफेसर नवजोत कौर, प्रोफेसर रविंदर सिंह, प्रोफेसर किरणप्रीत कौर, प्रोफेसर बोमिंदर कौर, प्रोफेसर सुमिता कटोच और प्रोफेसर अवतार सिंह भी मौजूद थे।