Chandigarh News: डेराबस्सी पुलिस की एक किलो 10 ग्राम अफीम बरामद

0
135
Chandigarh News
Chandigarh News, डेराबस्सी : डेराबस्सी पुलिस ने एक कार से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। डेराबस्सी कोर्ट में पेश कर आरोपियों का तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
जानकारी मुताबिक डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव खैरदीनके जिला तरनतारन और हारुन उर्फ पवन पुत्र विजय निवासी संजय गांधी कॉलोनी फतेहगढ़ चूड़िया जिला अमृतसर साहिब के रूप में हुई है। डीएसपी विक्रम बराड़ ने बताया कि उक्त लोग अफीम बेचने का धंधा करते हैं। एएसआई कुलदीप सिंह की टीम ने डेराबस्सी बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर हुंडई की वेन्यू कार को रोका जिसमें सवार दोनों आरोपी कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर कार की तलाशी ली तो उसमें 1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद हुई।