Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से संबम्धित कई योजनाओं को लागू किया हुआ है, जिनका पीड़ित व्यक्तियों को पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। इसमें कैंसर की तीसरी और चौथी स्टेज के मरीजों और एचआईवी के मरीजों को पैंशन दी जा रही है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला के नागरिकों को अंगदान करने के लिए आगे आना चाहिए। जो भी अपने किसी परिजन का अंगदान करना चाहता है तो वो टोल फ्री नंबर 1800114770 पर कॉल कर सकता है। उन्होंने बताया कि मेंटल हेल्थ का इश्यू आजकल ज्यादा है। इस बारे में अधिकतर को कोई जानकारी नहीं होती। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 14416 टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर चर्चा को गुप्त रखा जाता है।

सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार ने एमआर – उन्मूलन और एसआईडब्ल्यू के बारे में बताया कि ये 17 मार्च से 22 मार्च तक मनाया जाएगा। जिस दौरान छूटे हुए 0 से 5 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी व प्राइवेट स्कूल में 10 और 16 साल के बच्चों का टीकाकरण स्पेशल कैम्पेन स्तर पर किया जाएगा।

डीआईओ डॉ. मीनू सासन ने बताया कि छूटे हुए 0 से 5 साल के बच्चों का टीकाकरण खास तौर पर हाई रिस्क एरिया स्लम भटठे पर किया जाएगा। इसके लिए घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार की जाएगी और लोगों की सुविधा के अनुसार कैंपेन मोड में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

एसएमओ डॉ. शिवानी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ भारत सरकार द्वारा खसरा व जर्मन खसरा बीमारी को पूर्ण रूप समाप्त करने का लक्ष्य दिसम्बर 2026 रखा गया है। इसके लिए ’फीवर विद रैश’ का सर्विलांस मजबूत करने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को जिले में अपनी खसरा व जर्मन खसरा पहली व दूसरी खुराक की उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक रखना है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को हिदायत दी कि छूटे हुए 0 से 5 साल के बच्चों का टीकाकरण टारगेट 100 प्रतिशत करवाया जाए। खसरा व जर्मन खसरा दस्त बीमारी को पूर्ण रूप समाप्त करने के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता जाएगा।

इस मौके पर सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार, डा. विकास, डा. शिवानी, डा. वीना, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला परिषद के लेखाकार संजय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।