Chandigarh News: पंचकूला – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागाार में समाधान शिविर में जिले के लोगों की समस्याओं सुनी और उपके जल्दी से जल्दी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होनंे बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर का प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज समाधान शिविर में जिला राजस्व विभाग की एक शिकायत प्राप्त हुई। जिला विकास एवं पंचायत विभाग की एक शिकायत, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक समस्या, पंचायती राज की एक समस्या प्राप्त हुई, इन समस्याओं के जल्दी से जल्दी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हम सभी यहां पर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा कत्र्तव्य है कि जिले की जनता अपने कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर काट कर परेशान ना हो। उनकी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने पूरे प्रदेश में समाधान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया हैं और स्वयं मुख्यमंत्री समाधान शिविर से जुडकर शिविर में हो रही कार्रवाही की मोनिटरिंग करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से गंभीरता से और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिरकण, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, मछली पालन विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी तथा अन्य संबंधित विभाग सीधे शिविर में उपस्थित रह कर लोगों की समस्या का शीघ्रता से समाधान के लिए उपस्थित रहते हैं।