Chandigarh News: उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

0
30

Chandigarh News: पंचकूला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में कालका के रमेश की नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

उपायुक्त आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने के निर्दश दिए हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

उपायुक्त ने दीपक की नदी के पास कृषि जमीन पर डंगे लगवान की मंाग पर संज्ञान लेते हुए जिला सोयल कंर्जवेशन विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सैक्टर-6 निवासियों की गलत कट खोलने व इसकी वजह से कई दुर्घटना होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कमेटी गठित करके 3 दिन के भीतर कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने ब्लाक बरवाला के गांव आसरेवाली के सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर निगम को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।