Chandigarh News : पंचकूला : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में रायपुररानी की नेहा की दहेज प्रताडना की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज पंचकूला को केदारपुर, मंगनीवाला, दीवानवाला, चिकन, अमरावती से पंचकूला ग्रामीणों के लिए तुरंत बस चलवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बख्शीवाला ग्रामीणों के दस साल से रास्ता बंद करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका ने गांव पौडावाला के कुलदीप की पीने के पानी की पाईपलाईन डलवाने की प्रार्थना पर संज्ञान लेते हुए पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता को जल्द से जल्द पाईपलाईन डलवाने के कार्य को शुरू करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एमसी मोनिका देवी व ग्रामीणों की दीवानवाला से नंदपुर सडक बनवाने की मांग पर कारवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग एवं सडक विभाग के कार्यकारी अभियंता को तुरंत ग्रामीणों के लिए सडक की मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में समाधान शिविर का आयोजन हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने के लिए किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी सीधे समाधान शिविर से जुडकर समाधान शिविर की कारवाई की मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जिला के लोगों की शिकायतों का निदान करने के निर्देश दिए। आज समाधान शिविर में जिले के 9 लोगों की शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया।

इस अवसर पर एसडीएम श्री गौरव चैहान, नगराधीश श्री विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीआरओ डाॅ. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मोजूद थे।