Chandigarh News, मोहली : मोहाली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डेंगू के मरीज कम होने के बजाए प्रतिदिन आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। बुधवार को मोहाली में डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में इस सीजन में अब तक कुल मामलों की संख्या 1427 तक पहुंच गई है। यह स्थिति जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गई है।
फेज- 6 सिविल अस्पताल की महामारी विशेषज्ञ हरमन कौर बराड़ ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए, स्वास्थ्य टीमें सक्रिय रूप से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। बराड़ ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि मच्छरों के काटने से बचने के लिए लोगों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने और अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें। इसके अलावा जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखें ताकि मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त किया जा सके। यहां कहीं भी नालियों, गमलों, फ्रिज, टायर आदि में पानी भरा हो, उसे या तो खाली करें और अगर खाली करना संभव नहीं हो तो उसमें काला तेल या मिट्टी का तेल डाल दें ताकि लारवा पैदा न हो।
विशेषज्ञ ने कहा कि बकरी का दूध, कीवी फल या नारियल पानी ही प्लेटलेट्स बढ़ाने में विशेष सहायक नहीं हैं। रोगी को जितना हो सके किसी भी प्रकार के तरल पदार्थ जैसे पानी, जूस, नींबू पानी, नारियल पानी आदि का सेवन करना चाहिए और आराम करना चाहिए। प्रतिदिन कम से कम दो लीटर पानी पीना चाहिए, जो सामान्य स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी फायदेमंद है। तरल पदार्थ शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते, बल्कि शरीर को आवश्यक पोषक तत्व भी प्रदान करते हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को इस बीमारी से बचाने और इसके प्रसार को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। ये टीमें जनवरी से लगातार घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और लोगों को सावधानी बरतते हुए विभाग का सहयोग करना चाहिए।