Chandigarh News: स्वास्थ्य विभाग द्वारा “हर शुक्रवार डेंगू पर वार” जागरूकता अभियान के तहत डेंगू जागरूकता और डेंगू कंटेनर सर्वेक्षण किया 

0
137
Chandigarh News
Chandigarh News: माननीय स्वास्थ्य मंत्री के मार्गदर्शन में जिला महामारी विशेषज्ञ एवं एसएमओ डाॅ. पोमी चतरथ जी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जीरकपुर के विभिन्न स्थानों जैसे गांव ढकोली, किशनपुरा पीरमुछल्ला, नगला, सनोली, भबात अड्डा झुंग्या, शताबगढ़, छत्ता में “हर शुक्रवार डेंगू पर वार” जागरूकता अभियान चलाया। डेंगू सर्वे करने के लिए कुल 34 टीमों का गठन किया गया था, इन टीमों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा कुल 116 नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और एक बड़ी शीट पर लोगों को डेंगू बीमारी, इसके कारण और इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। इस अभियान में ढकोली अस्पताल के डॉ. राजेश, लखविंदर पाल, स्वास्थ्य कर्मी पंकज पट्टी, रूपिंदर सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ, एएनएम और सभी आशा वर्कर शामिल थे।