Chandigarh News, मोरनी: जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, जिला परिषद सदस्य रोमा देवी, और पूर्व सरपंच सुरैया पाल ने आज शिक्षा विभाग के महानिदेशक विनीत गर्ग से मुलाकात कर मोरनी खड्ड क्षेत्र के स्कूलों का समय बदलने की मांग रखी।
प्रतिनिधियों ने निदेशक को बताया कि मोरनी खड्ड की भौगोलिक परिस्थितियां हरियाणा के अन्य हिस्सों से भिन्न हैं। यहां के स्कूली बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए घने जंगलों और दुर्गम रास्तों से कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है। सर्दियों के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, खासकर छात्राओं के लिए।
प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि परिवहन विभाग ने स्कूलों और आम जनता की सुविधा के अनुसार बसों की समय-सारणी तैयार की है। यदि स्कूल का समय वर्तमान समय (सुबह 9 बजे से 3 बजे तक) से बदल दिया गया तो बच्चों को शाम के समय 20-25 किलोमीटर पैदल घर लौटना पड़ेगा, जो उनके लिए बेहद कठिन होगा।
सुनील शर्मा ने शिक्षा विभाग के महानिदेशक से अनुरोध किया कि मोरनी खड्ड की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही रखा जाए।
शिक्षा निदेशक विनीत गर्ग ने इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया ताकि बच्चों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
यह पहल मोरनी खड्ड के स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी राहत ला सकती है, क्योंकि दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति यह विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।