Chandigarh News: मोहर्रम के दिन, 17 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के लिए एडवाइजर से रखी मांग

0
1171

चंडीगढ़ (आज समाज) : चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष अहमद अली, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर की अध्यक्षता मे चंडीगढ़ के एडवाइजर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया । मुस्लिम समुदाय के लिए मोहर्रम का त्यौहार‌ एक बहुत ही हम त्योहारों मे से एक माना जाता है, मुस्लिम समुदाय की आस्था मोहर्रम के दिन से जुड़ी हुई है, जिसमें शहर में कई जगहों पर ताजिए के साथ भव्य यात्रा भी निकल जाती है । जिस कारण एक दिन के सरकारी छुट्टी के लिए मांग रखी गई और बताया गया कि आपसी सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए वह प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि हमारी मांग को जरूर मानेंगे और एक दिन के अवकाश की घोषणा करेंगे । इस मौके पर एडवाइजर राजीव वर्मा ने आश्वासन दिया कि वह इस मांग को लेकर गवर्नर साहब से चर्चा करेंगे । इस मौके पर मुख्य रूप से हाफिज अहमद अली माइनॉरिटी अध्यक्ष, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर, प्रदेश कांग्रेस सचिव इमरान मंसूरी, तथा अन्य कहीं लोग मौजूद रहे ।

  • TAGS
  • No tags found for this post.