Chandigarh News : दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, जीरकपुर में भारतीय संस्कृति की व्यापक झलक प्रदर्शित की गई

0
119
Delhi World Public School, Zirakpur showcases a wide spectrum of Indian culture
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, जीरकपुर में मंच पर डांस का प्रदर्शन करते बच्चे।
  • नन्हे-मुन्नों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन

(Chandigarh News) अली, जीरकपुर : दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, जीरकपुर में एक रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भारत-एक राष्ट्र विषय पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस समारोह का उद्घाटन डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. दीप प्रज्वलित मनीषा साहनी ने किया, जबकि अभिभावकों और शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

भारत की रंगारंग संस्कृति, रीति-रिवाजों और ऐतिहासिक क्षणों को भावपूर्ण संगीत, सुंदर शास्त्रीय नृत्य और उत्साहपूर्ण लोक नृत्य प्रदर्शनों के माध्यम से मंच पर भरतनाट्यम, कथक, भांगड़ा और लावणी जैसी नृत्य शैलियों ने राष्ट्रवाद, एकता और सद्भाव का संदेश दिया। इस दौरान अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को आत्मविश्वास, उत्साह और खुशी के साथ मंच पर चमकते देखा।

स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. साहनी ने कहा कि नन्हें बच्चों की अनूठी प्रस्तुतियां यह साबित करती हैं कि सांस्कृतिक अभिव्यक्ति बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस भव्य आयोजन के अंत में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उनकी उत्साहपूर्ण भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर माता पिता ने विद्यार्थियों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट के अथक प्रयासों की भी सराहना की गई।

Chandigarh News : इस्लाम पब्लिक स्कूल अम्ब वाला कुटिया भव्य दस्तार बंदी समारोह