Chandigarh News : दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों का नए सत्र में स्वागत करते हुए हवन का आयोजन

0
97
Delhi World Public School organised a havan to welcome students to the new session
दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल, जीरकपुर में नए सत्र के अवसर पर छात्र हवन समारोह में भाग लेते हुए।
  • छात्रों को आधुनिक शिक्षा देते हुए भारतीय संस्कृति से जोडऩा जरूरी: – प्रिंसिपल डॉ. मनीषा साहनी

(Chandigarh News) जीरकपुर : दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल, जीरकपुर द्वारा नए सत्र में दाखिला लेने वाले बच्चों का स्वागत करते हुए कैंपस में समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को स्कूल के नियमों व शिक्षा के तरीकों से अवगत करवाया गया। इसके साथ ही कैंपस में हवन का भी आयोजन किया गया। हवन सगामम में स्कूल की मैनेजमेंट , प्रिंसिपल डॉ. मनीषा साहनी, अध्यापकों व बच्चों ने प्रमात्मा का भगवान का आर्शीवाद लेते हुए समागम में भाग लिया। इस दौरान छात्रों को समझाया गया कि आज का यह हवन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए किया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ. मनीषा साहनी ने छात्रों को शाला प्रवेश के अर्थ उनके स्कूल में बेहतरीन शिक्षा के आगमन का संकेत बताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रिंसिपल डॉ. मनीषा साहनी ने नए आए छात्रों व उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए बताया कि शिक्षा हासिल करते हुए बच्चे समझेंगे कि आधुनिक शिक्षा के साथ साथ संस्कृति से जुड़े रहना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चचों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति से जोडक़र रखने से ही देश की तरक्की हो सकती है। प्रिंसिपल डॉ. मनीषा साहनी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए स्कूल के बेहतरीन छात्र बनते हुए आगे जाकर अपने अभिभावकों व देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आयोजित हवन समारोह में सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना की।

Chandigarh News : हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस पर पंजाब राजभवन में उत्सव का माहौल।