Chandigarh News, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बी जी पी के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद की अगवाई मे चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा को मिला और यूटी कर्मचारियो की मांगो का मांग पत्र सोप्पा। और मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार ने चीफ़ सेक्रेटरी को बताया के आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए, वेतन का समय पर भुगतान किया जाए,डेली वेज कर्मचारियो को छठे और सातवे वेतनमांन का लाभ जल्द दिया जाए, दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियो को चंडीगढ़ प्रशाशन दुवारा 13.3.15 को बनाई पॉलिसी मे कवर कर रेगुलर किया जाए, खाली पदो को जल्द भरा जाए, हेड माली और पियन्स के रूल्स मे संशोधन कर इनकी प्रोमोशन की जाए, 5 फीसदी सीलिंग खात्म कर मृतक के परिजनों को नोकरी दी जाए, सेवामुक्त कर्मचारियों को पेंशन और पेंशन लाभ जल्द दिये जाए और यूटी कर्मचारियो को केंद्र की तर्ज पर कैशलैस मेडिकल लाभ दिया जाए और अन्य मांगो पर चर्चा हुई। चीफ सेक्रेटरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वाशन दिया के मांगो पर जल्द कारवाई की जायेगी। प्रति निधिमंडल मे अश्वनी कुमार, सुरमुख् सिंह, कमल कुमार, कुलदीप सिंह, सुरिंदर, अशोक कुमार और माम राज शामिल थे।