Chandigarh News: चण्डीगढ़ प्रसिद्ध लेखक, कवि और पंजाबी चिंतक दीपक शर्मा चनारथल पंजाबी लेखक सभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष चुने गए हैं। पंजाबी लेखक सभा, चण्डीगढ़ की आम बैठक और चुनाव दौरान वे निर्विरोध अध्यक्ष बने। उनके साथ भूपिंदर सिंह मलिक को महासचिव और पॉल अजनबी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार डॉ. गुरमेल सिंह और मंजीत कौर मीत को उपाध्यक्ष, सुखविंदर सिंह सिद्धू और सिमरजीत कौर ग्रेवाल को सचिव और हरमिंदर कालरा को वित्त सचिव चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंसीपल गुरदेव कौर पाल ने कहा कि अध्यक्ष, महासचिव सहित कुल आठ पदों के लिए केवल आठ नामांकन प्राप्त हुए और इस प्रकार पंजाबी लेखक सभा (रजि.) के सभी आठ पदाधिकारी बिना प्रतिस्पर्धा के चुने गए।