Chandigarh News: झगड़ा सुलझाने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला

0
98
Chandigarh News
Chandigarh News: झगड़ा सुलझाने की कोशिश करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जीरकपुर निवासी अमन वोहरा पर 10-15 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना वीरवार रात 9:30 बजे वीआईपी रोड स्थित एक फूड कैफे के बाहर हुई, जहां अमन झगड़ा होता देख उसे शांत कराने पहुंचे लेकिन वहां झगड़ा कर रहे लोगों ने अमन को ही निशाना बनाकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

युवक को आई गंभीर चोटें

हमले में अमन की आंख और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अमन पर कुर्सी से भी हमला किया। स्थिति इतनी भयावह थी कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो अमन की जान जा सकती थी। घायल अमन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद उसे देर रात छुट्टी दे दी गई। अमन की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के दौरान फूड कैफे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है।