Chandigarh News : पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य बने डेराबस्सी के डीडी गर्ग,

0
162
DD Garg of Derabassi becomes member of Punjab Pollution Control Board,
दभार दौरान डेराबस्सी से सदस्य डीडी गर्ग को क्लॉथ बैग थमाते हुए चेयरमैन डॉ एपी विग।

(Chandigarh News) मेजर अली, डेराबस्सी। पंजाब सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवाॅयरोमेंट की ओर से डेराबस्सी के देवीदयाल उर्फ डीडी गर्ग को पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का मेंबर नियुक्त किया है। पूरे पंजाब से महज तीन मनोनीत सदस्यों में डेराबस्सी क्षेत्र को नुमाइंदगी मिलना डीडी गर्ग के अलावा इलाके के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। 58 वर्षीय डीडी गर्ग पुत्र जगदीशचंद वासी चंडीगढ़ बरवाला रोड पर 30 साल से चल रही एपी पेपर मिल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और बेस बॉल एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रधान भी हैं। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए सीएम भगवंत मान सरकार का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि वे डेराबस्सी हलके से जुड़ा होने के कारण इलाके को प्रदूषण मुक्त बनाने के हर संभव उपाय करेंगे। इस पुनर्गठित 15 सदस्यीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए सदस्यों युक्त नोटिफिकेशन पंजाब सरकार इसी हफ्ते 28 जनवरी को जारी किया है। बोर्ड चेयरमैन डॉ आदर्शपाल विग, मेंबर सचिव जीएस मजीठिया, सीईओ नवनीत दुबे व ईओ रणतेज शर्मा की हाजिरी में उन्होंने पदभार भी संभाल लिया है। उन्हें डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

Chandigarh News: लंदन एंड पार्टनर्स अमृतसर के उद्यमियों को दे रहा लंदन के बाजार में प्रवेश करने के अवसर