Chandigarh News : सीआरबी पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 बी चंडीगढ़ ने स्पोर्ट्स वीक का आयोजन किया 

0
122
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ । सीआरबी पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 बी चंडीगढ़ में खेल और मनोरंजन से भरपूर चार दिवसीय रोमांचक स्पोर्ट्स वीक का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल द्वारा झंडो की सलामी लेकर की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है , जैसे शिक्षा हमारे लिए बहुत ज़रूरी है इसी तरह खेल भी हमारे जीवन में उतने ही उपयोगी हैं, खेलों द्वारा विद्यार्थी में अनुशासन , नेतृत्व , आपसी सामंजस्य और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
किंडरगार्डन के नर्सरी से यूकेजी तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की रेस ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । सबकी निगाहें उनके ऊपर से हट ही नहीं रही थी।
नन्हे -मुन्ने विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने कई तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे -पेयरिंग विद पार्टनर ,हुला -हुप, रिले रेस,बैलेंस द हांडी, स्पाइडर रेस, बैलेंस द कोन, गेटिंग रेडी फॉर स्कूल और स्केटिंग। सभी विद्यार्थी बैडमिंटन, स्किपिंग , कैरम, चेस ,खो-खो, लॉन्ग जम्प और शॉटपुट में बड़े उत्साह पूर्वक भाग ले रहे थे । सभी विद्यार्थियों में जीत का जुनून देखते ही बनता था। हर विद्यार्थी खेल में जीतने के लिए अपना पूरा योगदान दे रहा था ।
इस इंटर हाउस प्रतियोगिता में कल्पना चावला हाउस (ब्लू हाउस) ने फर्स्ट स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिताओं में विजयी हुए विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता मित्तल ने सभी छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उन्हें समझाया कि उज्जवल जीवन के साथ भविष्य में विभिन्न खेलों को अवश्य खेलते रहना चाहिए।