चंडीगढ़ (मंजीत सहदेव): मनीमाजरा जगह जगह गंदगी फैली हुई है । नई दिल्ली सड़कों से कूड़ा उठाया नहीं जाता । इसी को लेकर वार्ड नंबर 4 की पार्षद सुमन अमित शर्मा ने पूरे वार्डनंबर 4 में सफाई के काम का औचक निरीक्षण किया । इसके बाद साफ सफाईके काम और सफाई कर्मियों के साकारत्मक रवैये में भारी कमी पाई गई।कईजगह देखा गया की कूड़े के ढेर कई दिनों से नहीं उठे थे, सब्जी मंडी में निरंतर झाड़ूनहीं लग रही थी, इतना ही नहीं दुकानदारों से भी शिकायत मिल रही थी कीसफाई कर्मी सही से काम नहीं कर रहे हैं ।जिसको देखते हुए पार्षद सुमन शर्मा नेअधिकारियों और अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया और पाया कीभूमिका प्रगति कंपनी के कर्मचारी सही से काम नहीं कर रही है । इसका कारण हैकि जब स्थानीय पार्षद ने इंदिरा कॉलोनी में दौरा किया तो चार सफाई कर्मी औरकिशनगढ़ में तीन सफाईकर्मी गैर-हाज़िर थे ।इसके साथ कि डोर-टू-डोर गार्बेजकलेक्शन और समय से कूड़ा उठने की सुविधा में भी कमी आ रही थी।
15 दिन से कई कर्मचारी ग़ैर हज़ार
इसके बाद पार्षद नें जब विस्तार से सभी कर्मियों की अटेंडेंस चेक की तो पाया कीकई सफाई कर्मी 15-15 दिन तक छुट्टी पर ही रहते हैं और कईं खुद से हीअल्टरनेटिव डेज पर आ रहे हैं यानी एक दिन आकर के एक दिन छुट्टी कर रहे हैं।पार्षद ने कंपनी के इस रवैए की कड़े शब्दों में निंदा की है और उन्होंने इसलापरवाही के खिलाफ एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों कोलिखने के लिए भी कहा है, पार्षद का कहना है कि जब कम्पनी को सरकार औरनिगम की तरफ से पब्लिक टैक्स का पैसा मिल रहा है तो कम्पनी को पब्लिक कोजिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ काम करके देना होगा, ऐसा रवैया वार्ड चार मेंकभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर सफ़ाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने वाली कंपनी की ओर से अशोक अरोड़ा ने कहा कि उन्हें इस बात उन्हें कोई जानकारी नहीं है ।उन्होंने कहा कि इसकी जाँच कराई जाएगी ।वहीं उनका कहना है कि कुछ कर्मचारी किसी ज़रूरी काम या बीमारी के कारण छुट्टी पर होते हैं ।जब उनसे पूछा गया कि 15 दिन तक कर्मचारी अगर ग़ैर हाज़िर है तो उनकी जगह किसी और की ड्यूटी क्यों नहीं लगायी गई ।इस पर उन्होंने कहा कि ड्यूटी लगायी जाती है ।यदि यहाँ पर ऐसा नहीं हुआ तो उसकी जाँच की जाएगी
पंजाब से मेवात ले जाए जा रहे थे गोवंश Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पंजाब…
Haryana Bijli Bill Mafi Yojana: हरियाणा सरकार गरीब और निम्न-आय वाले परिवारों को राहत देने…
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर…
सीईटी परीक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी (आज समाज) चंडीगढ़: सीईटी परीक्षा की प्रतिक्षा…
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटना कोई…
PM Kisan 19th Installment 2025: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो…