Chandigarh News: मनीमाजरा में पार्षद दर्शना रानी ने फुटपाथ निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

0
60
चंडीगढ़ (राहुल सहदेव) : मंगलवार को एरिया पार्षद दर्शना रानी ने मनसा देवी चौंक से मनसा देवी मंदिर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ़ फुटपाथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने नारियल तोड़कर और गैंती से टक लगाकर इस कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरिंदर बब्बर, प्रदेश कांग्रेस सचिव इमरान मंसूरी, रोड विंग के जेई अंकित, सुपरवाइजर सोहन सिंह और गुरदीप, गंगा बिशन गुप्ता, अनिल अरोड़ा, आचार्य अशोक शर्मा, भारत भूषण गोयल, प्रदीप पंडित और मोहसीन उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्षद दर्शना रानी ने कहा कि इस फुटपाथ के निर्माण से मनीमाजरा के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा न केवल क्षेत्रवासियों के आवागमन को सुरक्षित और सरल बनाएगी, बल्कि शहर की सुंदरता में भी इजाफा करेगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया।