Chandigarh News: पार्षद रितु गोयल एवं पूर्व पार्षद सी बी गोयल ने अपने निवास पर भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय मित्तल का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर अभिनंदन व स्वागत किया और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सी बी गोयल का केक काट कर 80वा जन्म दिवस भी मनाया और सभी ने उनको लम्बी उमर की बधाई दी।
इस विषेश अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्तो कटारिया वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं हांसी जिला प्रभारी दीपक शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ, पूर्व जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक प्रदेश सह मीडिया प्रमुख सजय आहुजा, जिला महामन्त्री परमजीत कौर, माता मनसा देवी मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मंडल महामंत्री अमित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी के. चन्दन, मंडल उपाध्यक्ष पंकज लखनपाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं महामंत्री जय राजा गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख सेक्टर 18 एम आर स्याल, विशाल चंडोक , के एल भाटिया, नवल जी, विजय जैन, सविता जैन एवं सेक्टर 7 के अनिल शर्मा जे एल अरोड़ा इत्यादि काफी संख्या में महिला एवम पुरूष उपस्थित रहे जिनका गोयल परिवार ने पुष्प गुच्छ व अगं वस्त्र देकर अभिनंदन व स्वागत किया।