Chandigarh News: पार्षद तरुणा मेहता ने बुजुर्गों के घर घर जाकर बनवाए आयुष्मान कार्ड

0
51
Chandigarh News

Chandigarh News: आयुष्मान भारत योजनाओं के तहत सत्तर साल से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन्स के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है जिसमें वार्ड 18 की पार्षद तरुणा मेहता बढ़ चढ़ कैंप आयोजन के साथ डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रही है। पार्षद तरुणा मेहता ने कहा कि पहले अपने वार्ड में कैंप का सफल आयोजन किया लेकिन बहुत से बुजुर्ग किसी बीमारी से ग्रस्त होने कारण कैंप में नहीं आ पा रहे थे उसके लिए हमने घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत की, कोई पैरालाइज, आर्थराइटिस, हार्ट पेशेंट के इलावा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने कारण घर से निकल भी नहीं पा रहे थे उनके लिए घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का बीड़ा उठाया।

इस योजना के तहत पांच लाख का हेल्थ बीमा मिलता है। इस से पहले जो गरीबी रेखा में आते थे उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप आ आयोजन किया गया था। मेहता ने कहा कि सत्य साईं ओल्ड एज होम भी इसका आयोजन किया जा रहा है आज के इस महंगाई के दौर में जहां इलाज के इलावा दवाईयां बहुत महंगी हो गई है वहां इस तरह की हेल्थ इंश्योरेंस बहुत ही कारगर साबित हो रही है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग इस चीजों की आवश्यकता रहती ही है। हमें लोग फोन कर या हम ढूंढकर लोगों के कार्ड पिछले बारह दिनों से बनवा रहे है लगभग 200 से ऊपर लोगों के कार्ड बनवा चुके है। ये कार्य हम लगातार जारी रखेंगे।