Chandigarh News: वार्ड 18 की पार्षद तरुणा मेहता ने आज श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन सेक्टर 30 के नव वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया। मंच के प्रधान मोहिंदर सिंह रावत व कला निकेतन के बाकी सदस्यों की मौजूदगी में विमोचन करते हुए पार्षद तरुणा मेहता ने कहा कि ये क्लब चंडीगढ़ के सबसे पुरानी रामलीला का आयोजन करता आ रहा है। आज के समय में जहां युवा पश्चिम संस्कृति की ओर झुक रहे है इस तरह के आयोजन अपने देश की संस्कृति को बचा भी रहे है और आगे भी बढ़ा रहे है।
बद्रीश रामलीला कला निकेतन हर वर्ष नए प्रयास के साथ बेहतर आयोजन की कोशिश कर रहा है। रामलीला के साथ दशहरा का भव्य आयोजन इस क्लब की प्रगति की पहचान बना रहा है। नव वर्ष के किलेंडर के विमोचन भी एक अपने आप में अच्छा प्रयास है जिसे सराहा जाना बहुत आवश्यक है। मैं सभी क्लब के सदस्यों को बधाई के साथ शुभकामनाएं देती हूं। क्लब के प्रधान मोहिंदर रावत, दिनेश नेगी, बुद्धिचंद, भगवान सिंह, राज कुमार व सभी सदस्यों ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल देशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए।