Chandigarh News: मंगलवार को वार्ड 18 की पार्षद तरुणा मेहता ने समाज कल्याण विभाग की डायरेक्टर पलिका अरोड़ा से मुलाकात की। वार्ड में आ रही समस्याओं से अवगत कराती हुई तरुणा मेहता ने कहा कि उनके वार्ड के सेक्टर बीस में बहुत प्रसिद्ध मंदिर है जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते है वहां पर बहुत से भिखारियों ने जमावड़ा लगा लिया है वहीं पर सोते है, वहीं पर ढेरों समान रखते है बच्चों से लेकर वृद्ध भिखारी जबरदस्ती लोगों को रोककर पैसे मांगते है आपसे लड़ाई झगड़ा करते है, वहां एक तरह के घर बना लिए है, बड़े बड़े थैलों में समान इकठ्ठा करके गंदगी डाल रहे है, पहले भी नगर निगम की एमओएच, इंफोर्समेंट और पुलिस के साथ ज्वाइंट ड्राइव चलाकर हटाने की कोशिश की है लेकिन बार बार वहां बैठ जाते है। मार्किट एरिया साथ होने के कारण समान की चोरी या तोड़फोड़ की संभावना बनी रहती है।

मंदिर के पदाधिकारी, मार्किट एसोशिएशन के साथ आरडब्ल्यूए के लोग बार बार हमे इस समस्या से छुटकारे के बोल चुके है। जिसपर डायरेक्टर पलिका अरोड़ा ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए जल्द सभी विभाग को लेकर ड्राइव चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उनका विभाग लगातार शहर में भिखारियों को हटाने की मुहिम चलाए हुए है जल्द सेक्टर बीस में इस तरह का ड्राइव चलाकर ये समस्या दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

अन्य समस्या बताते पार्षद तरुणा मेहता ने कहा कि उनके वार्ड के पेंशनधारी बुजुर्ग, विधवा, डिसेबल ओर हैंडीकैप लोगों को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट देना होता है जिसमें बुजुर्गों और हैंडीकैप को मुख्यत विभाग में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट देने की समस्या आती है जिस पर मेहता ने कहा कि हर साल अगर विभाग की तरफ से सेक्टर में कैंप लगा दिया जाए ताकि बुजुर्ग हैंडीकैप आदि को दूर विभाग के धक्के ना खाने पड़े उन्हीं के सेक्टर में ही लाइफ सर्टिफिकेट देकर ये सहूलियत मिल सके। जिसपर उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से वो उन्हें सेक्टर में ही कैंप लगवा देंगी ताकि किसी कोई समस्या ना आ सके।